IAS Clashed With Don’s MP Brother : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी को लेकर विवाद, मुख्तार के सांसद भाई की DM से बहस!

आचार संहिता के उल्लंघन पर DM आर्यका अखौरी भड़की, कहा कि सभी पर FIR होगी!

1719

IAS Clashed With Don’s MP Brother : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी को लेकर विवाद, मुख्तार के सांसद भाई की DM से बहस!

Gazipur : उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का गुरुवार रात निधन हो गया था। आज उनका जनाजा निकला और उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। लेकिन, कब्र पर मिट्टी डालने को लेकर गाजीपुर की जिलाधिकारी (डीएम) आर्यका अखौरी और मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी में जोरदार बहस हुई।

धारा-144 लागू होने के बावजूद कब्रिस्तान के पास हजारों की भीड़ जमा थी।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के अनुसार, जिन्होंने नारेबाजी की है, उनकी वीडियोग्राफी कराई गई है। हम बार-बार एनाउंस भी कर रहे थे कि आदर्श आचार संहिता लगी है, इसका सभी को पालन करना चाहिए। जिसने उल्लंघन की है, उन्हें चिह्नित किया जाएगा।

IAS Clashed With Don's MP Brother
IAS Clashed With Don’s MP Brother

मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद उनके भाई और सांसद अफजाल अंसारी और गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के बीच लगी चुनाव आचार संहिता के पालन को लेकर जबरदस्त बहस हुई। हजारों लोगों के सामने मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल और गाजीपुर डीएम एक-दूसरे के साथ काफी बहस करते हुए नजर आए थे। दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Police Engaged in Investigation: दिनदाहड़े नेता की पत्नी की गोलियों से भूनकर हत्या 

ये बहस मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालने को लेकर हुई। दरअसल धारा-144 लागू है. ऐसे में गाजीपुर डीएम का कहना था कि कब्र पर मिट्टी हर कोई नहीं डाल सकता। इस बात पर अफजाल अंसारी ने कहा कि कब्र पर मिट्टी डालने से कोई नहीं रोक सकता। डीएम आर्यका अखौरी ने अफजाल अंसारी से कहा कि धारा-144 लागू है। ऐसे में ज्यादा भीड़ जमा नहीं कर सकते। इस बात पर अफजाल अंसारी ने कहा कि लोगों को कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता। अफजाल अंसारी ने साफ कहा कि ये रीति रिवाज है। ये करने से लोगों को नहीं रोका जा सकता।

इस पर डीएम ने कहा कि आपने इसकी कोई इजाजत नहीं ली है, पूरा कस्बा मिट्टी नहीं देगा। परिवार और खास लोग ही कब्र पर मिट्टी दे सकते हैं। इस पर अफजाल अंसारी ने डीएम से कहा कि सिर्फ कस्बा ही नहीं, जहां का भी कोई शख्स मिट्टी देना चाहेगा, वह यहां आकर मिट्टी देगा। अफजाल अंसारी ने कहा कि धारा-144 लगने के बाद भी किसी को जनाजे और कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता।

Lok Sabha Elections: चुनाव सामने हैं और कांग्रेस से खंडवा, ग्वालियर- मुरैना सीट पर पेंच नहीं सुलझा, जानिये कहाँ फंसा पेंच !

अफजाल अंसारी के ये कहने के बाद गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आप सभी पर FIR दर्ज की जाएगी। इस पर अफजाल अंसारी ने डीएम से कहा कि आप FIR कर लीजिएगा मगर मिट्टी देने से आप नहीं रोक सकती।