
IAS Couple: एक ही संभाग में 2 IAS कपल कलेक्टर
इंदौर: मध्य प्रदेश में शायद यह पहली बार हो रहा है जब एक ही संभाग में हाल ही के साल में दो IAS कपल कलेक्टर के रूप में लगातार पदस्थ हैं। हाल ही में हुए IAS अधिकारियों की पदस्थापना में जहां एक कपल की पत्नी की इंदौर संभाग से विदाई हो गई तो दूसरा कपल पदस्थ हो गया।
इसे मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली या सदाशयता ही कहा जाएगा कि उन्होंने पति-पत्नी को एक ही संभाग में आसपास के जिलों में पदस्थ कर उनसे बेहतर परिणाम की उम्मीद की है।

इन दो कपल में एक कपल इंदौर के कलेक्टर शिवम वर्मा और बड़वानी की कलेक्टर जयति सिंह है जिन्हें हाल ही में इन जिलों में पदस्थ किया गया है। खंडवा के कलेक्टर ऋषव गुप्ता और खरगोन की कलेक्टर भव्या मित्तल भी पति पत्नी है और वे पूर्व से ही इन जिलों में कार्यरत हैं।

बता दे कि एक और कपल भी कुछ दिनों पहले तक संभाग के दो जिलों में कलेक्टर के रूप में पदस्थ रहा है लेकिन अब पत्नी का तबादला उप सचिव के रूप में करीब 400 किलोमीटर दूर भोपाल हो गया है। यह कपल है बुरहानपुर के कलेक्टर हर्ष सिंह और बड़वानी की पूर्व कलेक्टर गुंचा सनोबर।
बहरहाल पूर्व में भी दो कपल इंदौर संभाग में कलेक्टर के रूप में अलग-अलग जिलों में पदस्थ रहे हैं और फिर वापस से सरकार ने इंदौर संभाग के जिलों में दो कपल को पदस्थ कर चल रही व्यवस्था को कायम रखा है।





