लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक IAS कपल चर्चा में है। किसी समय सस्पेंड हुई IAS अफसर अब जिले की कलेक्टर और DM बनाई गई हैं जबकि उनके पति इस समय सस्पेंड चल रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2010 बैच की IAS अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल की, जिन्हें योगी सरकार ने बांदा जिले का DM बनाया है।
बता दें कि उनके बैच के सभी IAS अफसर कभी न कभी DM पद पर तैनात रह चुके हैं। अखिलेश सरकार में जब दुर्गा शक्ति नोएडा में तैनात थी तब एक मामले को लेकर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। दुर्गा के पति अभिषेक सिंह इन दिनों निलंबित चल रहे हैं। बताया गया है कि बिना बताए गायब रहने और आचरण नियमावली के उल्लंघन के आरोप में उन्हें सस्पेंड किया गया है।
अभिषेक के बारे में बताया गया है कि वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। दुर्गा शक्ति नागपाल फिलहाल यूपी में चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव थी। दुर्गा शक्ति नागपाल के दो बच्चे हैं। वे उनके साथ खेलते हुए तस्वीरें हुए अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।