
IAS Deepak Saxena: दीपक सक्सेना ने आयुक्त जनसंपर्क का कार्यभार ग्रहण किया
भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 बैच के IAS अधिकारी दीपक सक्सेना ने आज जनसंपर्क संचालनालय में आयुक्त जनसंपर्क का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने जनसंपर्क के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर चर्चा की।
इस अवसर पर अपर संचालक श्री जी.एस. वाधवा ,श्री संजय जैन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यभार ग्रहण करने से पहले दीपक सक्सेना ने मुख्यमंत्री निवास में डॉ मोहन यादव से मुलाकात की

वे इसके पूर्व जबलपुर के कलेक्टर रहे हैं। वहां उन्होंने कई नवाचार किए हैं.दीपक सक्सेना के एक काम ने प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देशभर में नाम कमाया. उन्होंने शिक्षा माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक की. शिक्षा के नाम जबलपुर शहर में चल रहे बुक, ड्रेस की फिक्सिंग के खेल को नेस्तनाबूद कर दिया. उन्होंने 65 निजी स्कूलों को कानून के दायरे में लाकर शिकंजा कसा।





