IAS Dipak Singh Assumed Charge As Commissioner Indore: दीपक सिंह ने इंदौर संभागीय कमिश्नर का कार्यभार संभाला

1118

IAS Dipak Singh Assumed Charge As Commissioner Indore: दीपक सिंह ने इंदौर संभागीय कमिश्नर का कार्यभार संभाला

 

इंदौर: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2007 बैच के IAS अधिकारी दीपक सिंह ने आज इंदौर संभाग के कमिश्नर का कार्य भार ग्रहण किया।

दीपक सिंह इसके पूर्व ग्वालियर संभाग के कमिश्नर थे। दीपक सिंह मालसिंह भायडिया के स्थान पर पदस्थ किए गए हैं जिन्हें शासन ने मंत्रालय भोपाल में सचिव के पद पर पदस्थ किया है।

 

दीपक सिंह की गिनती मध्य प्रदेश के प्रशासनिक क्षेत्र में एक परिणाम देने वाले कार्य कुशल अधिकारी के रूप में होती है।