IAS Divya Mittal : दिव्या मित्तल को उनकी लोकप्रियता भारी पड़ी, पोस्टिंग रोक दी गई!

पहले बस्ती तबादला किया, फिर रोककर 'प्रतीक्षारत' किया गया!

1966

IAS Divya Mittal : दिव्या मित्तल को उनकी लोकप्रियता भारी पड़ी, पोस्टिंग रोक दी गई!

Mirzapur :प्रदेश सरकार ने मिर्जापुर की डीएम (कलेक्टर) रहीं IAS दिव्या मित्तल का बस्ती जिले में तबादला किया था। उनके विदाई कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने दिव्या मित्तल को गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से नहलाया। डीएम की इस विदाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और उनकी लोकप्रियता के कसीदे पढ़े गए। मगर शायद उनकी यह लोकप्रियता सरकार को रास नहीं आई और बस्ती में उनकी जगह IAS आंद्रा वामसी को बस्ती का नया डीएम बनाया गया। ऐसी स्थिति में दिव्या मित्तल को प्रतीक्षारत कर दिया गया।

WhatsApp Image 2023 09 07 at 11.42.46

फ़िलहाल उनकी कहीं पोस्टिंग नहीं की गई। अपने काम करने के तरीके और जनता से जुड़ने के कारण दिव्या मित्तल मिर्जापुर में काफी लोकप्रिय हो गई थीं। विदाई के बाद उन्होंने कहा था कि मिर्जापुर का कार्यकाल बेहद यादगार रहा है। मिर्ज़ापुर को कभी नही भूलूंगी। 2013 बैच की इस आईएएस अफसर के ट्रांसफर के बाद से ही मीडिया में तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी थीं कि किसी राजनेता के दबाव में उनका तबादला हुआ है।

कोई IAS अफसर इतना भी लोकप्रिय हो सकता है, यह बात लखनऊ में बैठे सीनियर्स को रास नहीं आई। फूलों की बारिश को प्रोपेगंडा का नाम देकर उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया। दिव्या मित्तल के प्रतीक्षारत किए जाने की खबर के बाद से ही नियुक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर लोगों ने इतने मेल किए कि बताते हैं, ये वेबसाइट क्रैश हो गई।

लंदन की नौकरी छोड़कर IAS बनी हैं दिव्या

हरियाणा के रेवाडी जिले की दिव्या मित्तल 2013 बैच की IAS हैं। वे दिल्ली IIT से बीटेक और IIM बेंगलुरु से MBA हैं। MBA की पढ़ाई के बाद दिव्या मित्तल की शादी गगनदीप सिंह से हो गई। शादी के बाद दिव्या मित्तल और उनके पति लाखों के पैकेज पर लंदन चले गए। मगर, कुछ महीने बाद ही पति-पत्नी ने लंदन की नौकरी को अलविदा कह दिया और एक साथ इस्तीफा देकर अपने देश लौट आए।

इंडिया लौट कर दिव्या UPSC की तैयारी में जुट गईं। उनका सिलेक्शन 2012 में IPS के लिए हुआ। उन्हें गुजरात कैडर मिला था। IPS की ट्रेनिंग के दौरान भी दिव्या मित्तल ने अपना प्रयास नहीं छोड़ा। कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार अगले साल ही 2013 में उनका IAS के लिए सिलेक्शन हो गया।