
IAS Dr parikshit Sanjayrao Jhade: परिक्षित झाड़े ने IDA के CEO का कार्य भार ग्रहण किया
इंदौर: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2017 बैच के IAS अधिकारी डॉ परिक्षित झाड़े ने इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) का कार्य भार ग्रहण किया।
झाड़े इसके पूर्व भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ थे।

परीक्षित, भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2018 बैच के अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार के स्थान पर पदस्थ किए गए हैं जिन्हें सरकार ने आयुक्त नगर निगम जबलपुर बनाया है।





