IAS Empanelment: केंद्र में 12 वरिष्ठ IAS अधिकारी Secretary Level पर Empanelled, MP कैडर से एक अधिकारी शामिल

1494
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

IAS Empanelment: केंद्र में 12 वरिष्ठ IAS अधिकारी Secretary Level पर Empanelled, MP कैडर से एक अधिकारी शामिल

New Delhi: केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 12 आईएएस (IAS) अधिकारियों को सचिव स्तर (Secretary Level) के लिए Empanelled करने की मंजूरी दी है। इनमें मध्य प्रदेश कैडर के एक IAS अधिकारी 1988 बैच के संजय बंदोपाध्याय भी शामिल है।

IAS

शेष 11 IAS अधिकारी ये है:

UP के 1988 बैच के राजेंद्र कुमार गुप्ता, Rajasthan कैडर की 1987 बैच की वीनू गुप्ता, Union Territory कैडर की 1988 बैच की रेणु शर्मा, Rajasthan के 1989 बैच के रोहित कुमार सिंह, West Bengal के 1989 बैच के अनिल वर्मा, Bihar के 1988 बैच के धर्मेंद्र एस गंगवार, J&K कैडर के 1988 बैच के संदीप कुमार नायक, Sikkim की 1988 बैच की उपमा श्रीवास्तव, UP की 1988 बैच की जूथिका पटनायक, UP के 1988 बैच के मनोज कुमार सिंह और Union Territory कैडर के 1988 बैच के धरम पाल हैं।

देखिए इस संबंध में जारी नोट

IAS Empanelment