IAS Family : एक परिवार जिसके 6 सदस्य यूपीएससी क्रैक करके IAS बने!

अर्णव प्रताप सिंह का परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत!

1357

IAS Family : एक परिवार जिसके 6 सदस्य यूपीएससी क्रैक करके IAS बने!

Sriganganagar : किसी भी परिवार के लिए एक सदस्य का IAS ऑफिसर बनना एक सपना होता है। अगर किसी पड़ोस के गांव में भी कोई शख्स IAS या IPS बन जाए तो पूरे जिले के लिए गर्व की बात होती है। ये ऐसे परिवार की कहानी है जिसने देश को 6 IAS अधिकारी दिया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के बामनवास के रहने वाले अर्णव प्रताप सिंह का परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

अर्णव प्रताप सिंह ने साल 2022 में 430 वीं रैंक हांसिल कर ऑफिसर बने थे। अर्णव अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के सीएमएस व दिल्ली के DPS स्कूल से की है। वहीं लखनऊ मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से MBBS की। इसके बाद अपने परिवार के राह पर चल कर यूपीएससी की तैयारी करने लगे। इनके परिवार में कई IAS अधिकारी हैं। इनमे उनके माता – पिता, दो बहनें और ताऊ भी IAS अधिकारी हैं।

अर्णव प्रताप सिंह के पिता बाबूलाल मीणा 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं। वह यूपी में कार्यरत है। जबकि उनकी मां वीणा मीणा 1993 बैच की आईएएस हैं। वह भी यूपी कैडर की अधिकारी हैं। इसके अलावा उनके चाचा डॉ बत्तीलाल मीना भी आईएएस अधिकारी रहे हैं। वह सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

दो बहनें भी IAS अधिकारी

अर्नब के ताऊ रिटायर आईएएस बत्तीलाल मीणा की बेटी और उनके चाचा की बेटी शेफाली ने भी 2016 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। ये दोनों लोग भी आईएएस हैं। अर्नब की ये बहनें गुजरात कैडर में कार्यरत हैं। यह पूरा परिवार आज देश के लिए मिसाल साबित हो रहा है, जहां एक परिवार से इतने लोग सिविल सेवा में हैं।