DC के खिलाफ जातिसूचक शब्द बोलने पर IAS के पिता अरेस्ट

400
Bribery

कलेक्टर के खिलाफ जातिसूचक शब्द बोलने पर IAS के पिता अरेस्ट

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (Scheduled Caste and Scheduled Tribe (Prevention of Atrocities) Act, 1989) के अंतर्गत अधिनियम की धारा 3 अत्यंत विस्तृत धारा है।। इसके भाग 5 में इस धारा से संबंधित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अपमान से संबंधित अपराधों का वर्णन किया। इसी के अंतर्गत हरियाणा में एक IAS के पिता ने एक IAS पर जाति सूचक टिपण्णी की जो विवाद का कारण बन गयीहरियाणा के चरखी दादरी में जलभराव को लेकर कारोबारियों ने बाजार बंद प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान एक आईएएस अधिकारी के पिता व इनेलो नेता ने डीसी प्रीति के.खिलाफ जातिसूचक शब्द बोले.

प्रदर्शन के लिए बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कृषि विभाग के एडीओ जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई औरउन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी अशोक स्वामी के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें न्यायीक हिरासत में .भेज दिया. इसकी पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार ने की है. बता दें, दादरी में कई दिनों से भरे पानी की निकासी न होने पर नगर व्यापार मंडल ने मंगलवार .मंगलवार को दादरी बाजार बंद रखकर आंबेडकर चौक पर धरना-प्रदर्शन किया था.

जातिसूचक शब्द बोलने पर IAS का पिता अरेस्ट

इस बैठक में शहर में मिष्ठान भंडार चलाने वाले आईएएस सौरभ स्वामी के पिता अशोक स्वामी भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने डीसी प्रीति की यूपीएससी रैंक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो कोटा विशेष से डीसी बनी हैं. बैठक में मौजूद व्यापारियों और अन्य लोगों ने अशोक स्वामी का विरोध करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि देर रात इस मुद्दे पर दलित समुदाय के लोगों ने मंथन भी किया. वहीं प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात जितेंद्र कुमार ने सिटी थाने में इस संबंध में शिकायत सौंपी और अशोक स्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया गया.