IAS in News : टीना डाबी के दूसरे मंगेतर का तबादला, सचिवालय भेजे गए!

1171

IAS in News : टीना डाबी के दूसरे मंगेतर का तबादला, सचिवालय भेजे गए!

Jaipur : IAS टीना डाबी (Tina Dabi) और प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। राजस्थान कैडर इन दोनों IAS अधिकारियों की ये दूसरी शादी है। लंबे समय से इनकी शादी के किस्से खबरों में छाए हुए हैं। दोनों ने शादी की खबरों को जमकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

tinaa 0 sixteen nine 2

दोनों की शादी से पहले राजस्थान सरकार ने फेरबदल करते हुए के अफसरों के तबादले कर दिए। इन तबादलों से IAS प्रदीप गवांडे भी प्रभावित हुए हैं। उन्हें सचिवालय भेज दिया गया। अभी तक वे पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में बतौर निदेशक पोस्टेड थे। अब उनकी पोस्टिंग संयुक्त शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग (Jaipur) में कर दी गई।
टीना डाबी फिलहाल राजस्थान वित्त विभाग में जॉइंट सेक्रेट्री हैं और उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे भी अब सचिवालय पहुंच गए। हाल ही में टीना और प्रदीप ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।
प्रदीप गवांडे 2013 बैच के IAS अफसर हैं। टीना से उम्र में 13 साल बड़े हैं। प्रदीप ने नासिक के सरकारी मेडिकल कॉलेज से MBBS किया है। बाद में यूपीएससी पास करके वे प्रशासनिक सेवा में आए।