IAS & IPS Married in Office : कलेक्टर का दफ्तर बना मंडप,आखिर क्यों चर्चा में है ये शादी!

1499

IAS & IPS Married in Office : कलेक्टर का दफ्तर बना मंडप,आखिर क्यों चर्चा में है ये शादी!

Krishna (Andhra Pradesh) :
कृष्णा जिले की महिला ज्वाइंट कलेक्टर (IAS) ने अपने दफ्तर में एक प्रशिक्षु IPS अधिकारी के साथ शादी की। ज्वाइंट कलेक्टर अपराजिता सिंह सिनसिनवार और ट्रेनी IPS देवेन्द्र कुमार की सादगी भरी शादी चर्चा का विषय बन गई। क्योंकि, दफ्तर की इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जबकि, इस स्तर की शादियों में बड़ा लवाजमा होता है और कई वीआईपी मेहमान शामिल होते हैं। लेकिन, देखा गया कि यह शादी इस तरह की परंपरा से अलग रही।

ट्रेनी IPS देवेन्द्र कुमार राजस्थान से हैं और अभी हैदराबाद पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। जबकि, IAS अधिकारी अपराजिता वर्तमान में आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के संयुक्त कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।

खास बात यह रही कि दोनों अफसरों ने पहले अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद, कलेक्टर कार्यालय में एक-दूसरे को माला पहनाईं।

कलेक्ट्रेट दफ्तर में हुई इस शादी के दौरान कई कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर IAS अधिकारी अपराजिता सिंह और ट्रेनी IPS अधिकारी देवेन्द्र कुमार खुश नजर आ रहे है और उन्होंने एक-दूसरे को फूल मालाएं पहनाईं।
कृष्णा जिले के कलेक्टर पी राजा बाबू और कलेक्ट्रेट के दूसरे अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए जोड़े को बधाई दी।

पहले भी ऐसी एक शादी हुई
इसी तरह की एक शादी आंध्र प्रदेश कैडर के दो IAS अधिकारियों ने भी इस साल की शुरुआत में की थी। विजयनगरम कलेक्टर नागलक्ष्मी सेल्वाराजन ने तिरुपति में आयोजित एक भव्य विवाह समारोह में श्रीकाकुलम के संयुक्त कलेक्टर नवीन कुमार से शादी की। इस समारोह में रिश्तेदार, दोस्त और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। नागलक्ष्मी 2012 बैच की और नवीन कुमार 2019 बैच के IAS अधिकारी हैं।