IAS New Posting: प्रतीक्षारत 2 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना 

595
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS New Posting: प्रतीक्षारत 2 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना 

भोपाल: राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस मध्य प्रदेश कैडर में लौटने के बाद नवीन पदस्थापना कर दी है। ये दोनों IAS अधिकारी मध्य प्रदेश शासन में अपनी जाइनिंग दे चुके थे और अपनी नई पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे थे।

Also Read: High Court Reprimanded the Collector : ग्वालियर कलेक्टर को हाईकोर्ट की फटकार, कहा कि खुद को शेर न समझें, 11 मार्च को फिर तलब!

2013 बैच की IAS अधिकारी सुश्री रूही खान को उप सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के साथ ही उपसचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।

2018 बैच के IAS अधिकारी श्यामवीर को भोपाल विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

WhatsApp Image 2025 03 08 at 10.06.41