IAS Nikunj Shrivastava Posted As PS Mining: वर्तमान दायित्वों का अतिरिक्त प्रभार रहेगा

2509

IAS Nikunj Shrivastava Posted As PS Mining: वर्तमान दायित्वों का अतिरिक्त प्रभार रहेगा

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1998 बैच के IAS अधिकारी निकुंज कुमार श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग पदस्थ किया है। उनके पास वर्तमान दायित्वों, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रमुख सचिव राजस्व विभाग और राहत और पुनर्वास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

WhatsApp Image 2024 01 13 at 7.21.46 AM

प्रमुख सचिव खनिज साधन के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1997 बैच के अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह थे, जो अब मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और औद्योगिक नीति और प्रोत्साहन निवेश विभाग के प्रमुख सचिव हैं।