IAS officer Isha Khosla को व्यय विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया

954
IAS officer Isha Khosla

IAS officer Isha Khoslaको व्यय विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में AGMUT कैडर की 2011 बैच की IAS अधिकारी ईशा खोसला को वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली के व्यय विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा आज जारी एक आदेश के अनुसार, उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत पाँच वर्ष की अवधि के लिए है , जो उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगी।

उन्हें तत्काल अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों से मुक्त होकर अपना नया कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है। खोसला की नियुक्ति गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए की गई सिफारिश के बाद हुई है।

IAS अधिकारी स्वागत रणवीरचंद भंडारी वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग (DFS) में निदेशक नियुक्त