IAS Officer Relieved: IAS मिश्रा को राज्य सरकार ने कार्य मुक्त किया

4076
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Officer Relieved: IAS मिश्रा को राज्य सरकार ने कार्य मुक्त किया

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 बैच के अधिकारी प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार को सौंपने पर राज्य शासन ने कार्य मुक्त कर दिया है।

मिश्रा को मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में उपसंचालक (Director Level) पदस्थ किया गया है।

IMG 20240228 WA0089

गणेश शंकर मिश्र को कार्य मुक्त होने के फल स्वरुप उनके कार्यभार रघुराज M R को सौंपा गया है।

रघुराज वर्तमान में MD मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर और ऊर्जा विभाग के सचिव पद पर पदस्थ हैं।