IAS अधिकारी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दिया
लखनऊ: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के अधिकारी और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से त्यागपत्र दे दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने उनकी ओर से दिये गए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को यह कहते हुए नामंजूर कर दिया था कि 20 वर्ष से कम सेवा के कारण वह वीआरएस के पात्र नहीं है।
विद्याभूषण ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर बीते दिनों राज्य सरकार से वीआरएस देने का अनुरोध किया था। चूंकि उनकी सेवा 20 वर्ष से कम है, इसलिए राज्य सरकार ने उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया था। वीआरएस का आवेदन अस्वीकार होने के बाद अब उन्होंने एक सितंबर 2022 से आइएएस से त्यागपत्र दे दिया है। राज्य सरकार अब यह सुनिश्चित करेगी कि सरकार के प्रति उनकी कोई देयता तो नहीं है। यह भी देखेगी कि उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही तो नहीं प्रचलित है। ऐसा न होने पर उनके त्यागपत्र को केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
बता दें कि विद्या भूषण की आईपीएस पत्नी अलंकृता सिंह की विदेश यात्रा को लेकर राज्य शासन ने आपत्ति ली थी और कहा था कि बिना परमिशन विदेश यात्रा करना नियमों के विरुद्ध है। इसी बात को लेकर उनकी पत्नी को सस्पेंड कर दिया गया था। माना जा रहा है कि सरकार के इस निर्णय के बाद विद्याभूषण बहुत परेशान रहे और सरकार की नाराजगी को देखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।