IAS Officer Seeks VRS: वरिष्ठ IAS ने मांगा VRS, बनेंगे मुख्यमंत्री के सलाहकार

2475
IAS Transfer

IAS Officer Seeks VRS: वरिष्ठ IAS ने मांगा VRS, बनेंगे मुख्यमंत्री के सलाहकार

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के IAS अधिकारी सोमेश कुमार ने VRS का आवेदन दिया है। सोमेश कुमार तेलंगाना प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी थे और न्यायालय के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में उन्हें 1 महीने पहले आंध्र प्रदेश सरकार में ज्वाइन करना पड़ा। उनकी रिपोर्टिंग को अभी एक महीना भी नहीं हुआ था कि उन्होंने VRS के लिए आवेदन दे दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR के सलाहकार बनाए जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि उनका VRS का आवेदन जल्द ही स्वीकृत हो जाएगा।
हाई कोर्ट के निर्णय के बाद 12 जनवरी को सोमेश कुमार ने आंध्र प्रदेश गवर्नमेंट में अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी। राज्य सरकार ने उन्हें अभी तक कोई भी काम नहीं सौंपा है।
माना जा रहा है कि शीघ्र ही उनका VRS आवेदन मंजूर हो जाएगा और वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR के सलाहकार बन जाएंगे।