IAS Officer services Back To Assam Meghalaya Cader: MP सरकार ने किया कार्यमुक्त

1090
IAS Officer's Transfer In MP

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1995 बैच के अधिकारी प्रमुख सचिव प्रतीक हजेला की सेवाएं भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश सरकार को 3 साल के लिए सौंपी गई थी।

भारत सरकार ने इसी अनुक्रम में हजेला को वापस उनके मूल संवर्ग असम मेघालय में उनकी सेवाएं देने के आदेश जारी किए हैं।

इसी संदर्भ में मध्य प्रदेश सरकार ने प्रतीक हजेला को असम मेघालय संवर्ग में कार्यभार ग्रहण करने के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।

मध्य प्रदेश सरकार में हजेला वर्तमान में प्रमुख सचिव आयुष विभाग के साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपई सुशासन संस्थान थे।