IAS Officers Reshuffle: CG में 11 IAS अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार

546
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Officers Reshuffle: CG में 11 IAS अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार

 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर: IAS Officers Reshuffle: छत्तीसगढ़ शासन ने आज शाम 11 IAS अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार संबंधी आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार कई अधिकारियों को नए दायित्व सौंपने के साथ ही कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं। साथ ही कुछ अधिकारियों के प्रभार कम किए गए हैं।

1994 बैच की IAS अधिकारी रिचा शर्मा को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ खाद्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

केंद्रीय प्रति नियुक्ति से वापस लौटने पर 2005 बैच के IAS अधिकारी रजत कुमार को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। रजत कुमार के कार्यभार ग्रहण करने पर अंकित आनंद वाणिज्य और उद्योग विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे।

*यहां देखिए राज्य शासन द्वारा जारी आदेश*

IMG 20240910 WA0084 IMG 20240910 WA0086 IMG 20240910 WA0085