IAS Officers Reshuffled In Punjab: IAS अधिकारियों के प्रभार में भारी फेरबदल
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है।
1997 बैच के अधिकारी राहुल भंडारी को दिल्ली में प्रिंसिपल रेसिडेंट कमिश्नर बनाया गया है। गुरकीरत कृपाल सिंह IAS- 2001 को अब प्रमुख सचिव खाद्य और नागरिक आपूर्ति बनाया गया है। 2005 बैच के एमएस जग्गी को प्रमुख सचिव जनसंपर्क विभाग, 1997 बैच के वीके मीणा को प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग का प्रभारी, 1996 बैच के IAS अधिकारी विवेक प्रताप सिंह को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार, 1992 बैच के IAS राजी पी श्रीवास्तव को फ्रीडम फाइटर्स विभाग का अपर मुख्य सचिव, 1998 बैच के IAS विकास गर्ग को वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार, प्रदीप कुमार अग्रवाल IAS- 2006 बैच को पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन का एमडी और 2008 बैच की नीलिमा को छुट्टी से लौटने के बाद पर्सनल डिपार्टमेंट में ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं।
2004 बैच के गगनदीप सिंह बरार को सचिव हॉर्टिकल्चर और 2000 बैच के अलकनंदा दयाल को मेडिकल एजुकेशन के आदेश को निरस्त किया गया है।
अनुराग अग्रवाल IAS – 1990 को प्रमुख सचिव मेडिकल एजुकेशन,1998 के अधिकारी सुमेर सिंह गुर्जर को प्रमुख सचिव कृषि और किसान कल्याण और 2000 बैच के राहुल तिवारी को छुट्टी से लौटने के बाद पर्सनल विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
2010 बैच के IAS अधिकारी देवेंद्र सिंह को डायरेक्टर सोशल जस्टिस और 2009 बैच की बबीता को स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ किया गया है।