IAS Officers Transfer: 4 IAS अधिकारियों के तबादले,ललित दाहिमा बने सचिव जेल विभाग

6734
Delhi Administrative Reshuffle

IAS Officers Transfer: 4 IAS अधिकारियों के तबादले,ललित दाहिमा बने सचिव जेल विभाग

भोपाल: राज्य शासन ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के चार अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2008 बैच के अधिकारी ललित कुमार दाहिमा सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग को अब सचिव जेल विभाग बनाया गया है।

IMG 20240316 WA0111

अजय कटेसरिया उप सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग को उप सचिव सामान्य प्रशासन,अरुण कुमार परमार उप सचिव नर्मदा घाटी विकास को अपर आयुक्त रीवा संभाग और श्रीमती अजीजा सरशार जफर अपर संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को उपसचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बनाया गया है।

IAS Officer Transfer: 2 IAS अधिकारियों के तबादले,रतलाम के CEO बने अनूपपुर के अपर कलेक्टर /