

IAS Officers Transfer And Additional Charge: छत्तीसगढ़ में 13 IAS अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कल रात 13 IAS अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार के आदेश जारी किए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1991 बैच की अधिकारी रेणु पिल्ले को अब अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए अध्यक्ष व्यापम एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1994 के अधिकारी मनोज कुमार पिनगुवा अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें अब अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
2006 बैच के भुवनेश यादव को सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त निशक्तजन का प्रभार भी सौंपा गया है।
केडी कुंजाम विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति को अब प्रबंध संचालक वेयरहाउसिंग कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा गया है।
सारांश मित्तर विशेष सचिव कृषि को संचालक कृषि का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Also Read: Major IPS Reshuffle: मध्य प्रदेश में 47 IPS अधिकारियों के तबादले
चंदन कुमार विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार, पुष्पेंद्र कुमार मीणा सचिव लोक सेवा आयोग को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
श्री तारण प्रकाश सिंहा संयुक्त सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग को संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सुधाकर खलखो संयुक्त सचिव मंत्रालय को प्रबंध संचालक माटी कला बोर्ड बनाया गया है।
विनीत नंदनवार संयुक्त सचिव को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन पदस्थ किया गया है।
श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी संचालक कृषि को संचालक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के पद पर पदस्थ किया गया है। रोक्तिमा यादव संचालक समाज कल्याण को संचालक योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।