IAS Officers Transfer In MP: इंदौर, उज्जैन और भोपाल के कमिश्नर और 5 जिलों के कलेक्टर बदले गए

1977
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Officers Transfer In MP: इंदौर, उज्जैन और भोपाल के कमिश्नर और 5 जिलों के कलेक्टर बदले गए

भोपाल: राज्य शासन ने कल देर रात इंदौर, उज्जैन और भोपाल के संभागीय कमिश्नर के साथ ही 5 जिलों के कलेक्टर के तबादला आदेश जारी किए हैं।

इंदौर संभाग के कमिश्नर पवन शर्मा को भोपाल का और भोपाल संभाग के कमिश्नर मालसिंह भायडिया को इंदौर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। पवन कुमार शर्मा को भोपाल के साथ ही नर्मदा पुरम संभाग का कमिश्नर भी बनाया गया है।
डॉ संजय गोयल को उज्जैन संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। कमिश्नर नर्मदा पुरम संभाग श्रीमन शुक्ला को प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड सह आयुक्त मंडी मध्य प्रदेश भोपाल बनाया गया है।

श्रीकांत बनोट सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल को अब श्रम आयुक्त इंदौर बनाया गया है। तरुण राठी प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन कलेक्टर जिला गुना, वी एस चौधरी कोलसानी कमिश्नर नगर निगम भोपाल को उप सचिव, नगरीय विकास एवं आवास, हरजिंदर सिंह परियोजना संचालक मध्य प्रदेश स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को कलेक्टर जिला पन्ना, संजीव श्रीवास्तव CEO राज्य कौशल विकास बोर्ड को कलेक्टर भिंड, मनोज पुष्प उप सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग को कलेक्टर छिंदवाड़ा, संजय कुमार मिश्रा कलेक्टर पन्ना को उपसचिव मंत्रालय भोपाल, कृष्णदेव त्रिपाठी कलेक्टर उमरिया को सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, सतीश कुमार एस कलेक्टर छिंदवाड़ा को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन भोपाल ,फ्रेंक नोबेल कलेक्टर जिला गुना को आयुक्त नगर निगम भोपाल, शीतला पटले कलेक्टर छिंदवाड़ा को उपसचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, बुद्धेश कुमार वैद्य सी आई ओ आई डी ए भोपाल को कलेक्टर जिला उमरिया ,संदीप केरकेट्टा अपर आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल को सीईओ भोपाल विकास प्राधिकरण बनाया गया है।