IAS Officers Transfer:15 IAS अधिकारियों का तबादला,3 जिलों के कलेक्टर बदले!

1409
Delhi Administrative Reshuffle

IAS Officers Transfer:15 IAS अधिकारियों का तबादला,3 जिलों के कलेक्टर बदले!

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले15 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए है। सामान्य प्रशासन विभाग ने जहानाबाद, कटिहार, सीतामढ़ी के कलेक्टर सहित कई विभाग के सचिव और प्रधान सचिव का भी तबादला किया है.

 

सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव राजस्व भूमि सुधार विभाग बनाया गया है. वहीं परमार रवि मनु भाई को अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव खान एवं भूतत्व आयुक्त का प्रभार दिया गया है. आनंद किशोर अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अगले आदेश तक प्रधान सचिव नगर विकास आवास विभाग का प्रभाव दिया गया है.

 

संतोष कुमार मल्ल को अगले आदेश तक प्रधान सचिव सहकारिता के पद पर भेजा गया है. अनुपम कुमार सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय को अगले आदेश तक सचिव संसदीय कार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. धर्मेंद्र कुमार प्रधान निदेशक खान एवं भूतत्व को अगले आदेश तक सचिव खान एवं भूतत्व विभाग के पद पर भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह अगले आदेश तक नगर विकास विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. दिनेश कुमार अगले आदेश तक आयुक्त भागलपुर के पद पर भेजे गए. धर्मेंद्र कुमार सचिव नगर विकास विभाग को प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवा आधारभूत संरचना के पद पर भेजा गया है. राजीव कुमार श्रीवास्तव को अगले आदेश तक प्रभात निदेशक बिहार राज्य आवास बोर्ड के पद पर भेजा गया है.