छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारियों के तबादले

840
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने आज आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए जारी है।

आदेश के अनुसार बीडी सिंह को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ सचिव जनसंपर्क विभाग भी पदस्थ किया गया है। भारतिदासन को आयुक्त एवं संचालक जनसंपर्क के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

*आज जारी आदेशों की प्रति हम यहां दे रहे हैं:*.

WhatsApp Image 2021 10 05 at 9.33.29 PM

WhatsApp Image 2021 10 05 at 9.33.29 PM 1