Dispute Between Centre-Delhi Government: मंत्री पर भारी पड़े IAS अधिकारी

केंद्र के अध्यादेश के बाद पहला आदेश

790
IAS Overpowered The Minister

Dispute Between Centre-Delhi Government: मंत्री पर भारी पड़े IAS अधिकारी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली के IAS अधिकारी वाईवीवीजे राजशेखर को वापस बहाल कर दिया है जिसे दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अमर्यादित तरीके से हटा दिया था। ना सिर्फ हटा दिया था वरन सी एम आवास मामले से संबंधित फाइल भी अपने कब्जे में ले ली थी। ऐसा करना अब उन्हें महंगा पड़ गया है।
19 मई को केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश जारी करने के बाद केंद्रीय सतर्कता विभाग ने सचिव ने एक आदेश जारी कर राज शेखर को फिर से उसी विभाग में पदस्थ कर दिया है।
बता दें कि दिल्ली की नौकरशाही पर नियंत्रण मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिल्ली सरकार के पक्ष में आने के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राजशेखर को हटा दिया था लेकिन अब केंद्र सरकार के अध्यादेश जारी होने के बाद उन्हें पुनः अपने पद पर बाहर कर दिया गया है।

IAS Rajasekhar Lashed Out At Delhi Minister Saurabh Bhardwaj LG Vinai Saxena Reinstates Vigilance Department | Delhi Politics: मंत्री सौरभ भारद्वाज पर भारी पड़े IAS राजशेखर, विशेष सचिव को सतर्कता ...

सोमवार को दिल्ली सरकार सतर्कता विभाग के सचिव की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि राजशेखर ‘हमेशा की तरह’ काम फिर से शुरू करेंगे और सभी सहायक निदेशक काम के संबंध में स्थिति में 10 मई जैसी स्थिति बनाए रखेंगे. आदेश में सेवा मामलों को उपराज्यपाल के नियंत्रण में लाने से संबंधित केंद्र के हालिया अध्यादेश के मद्देनजर कमरा संख्या 403 (विशेष सचिव, सतर्कता) और 404 (विशेष सचिव, सतर्कता का गोपनीय खंड) की सील हटाने का भी निर्देश दिया गया है

इस बीच खबर यह है कि  दिल्ली पुलिस ने आईएएस राजशेखर की उस शिकायत की जांच शुरू कर दी है जिसमें उन्होंने सचिवालय में अपने कार्यालय का ताला खोलने और आबकारी नीति और मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण की जांच से जुड़ी फाइलों समेत ‘संवेदनशील’ फाइलों से ‘छेड़छाड़’ किए जाने का आरोप लगाया था. बता दें कि सतर्कता मंत्री सौरभ भारद्वाज के आदेश पर राजशेखर से उनका सारा काम छीन लिया था और उनसे फाइलें ले ली थी.

controversial UPSC Result: MP की दो आयशा, नाम भी एक और रोल नंबर भी एक!

success story-Despite Disability Cracked UPSC: हादसे में कटे दोनों पैर और एक हाथ,फिर भी सूरज चमका, क्रैक की UPSC परीक्षा