Strict Advisory to Indians: तेहरान में रह रहे भारतीयों के लिए सख्त एडवाइजरी: तुरंत शहर छोड़ने के निर्देश

302

Strict Advisory to Indians: तेहरान में रह रहे भारतीयों के लिए सख्त एडवाइजरी: तुरंत शहर छोड़ने के निर्देश

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने इजरायल-ईरान संघर्ष के चलते तेहरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि जो भी भारतीय नागरिक खुद से सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं, वे बिना देर किए तेहरान छोड़ दें।

तेहरान में सुरक्षा हालात तेजी से बिगड़ने के कारण दूतावास ने सभी भारतीयों को जल्द से जल्द शहर छोड़ने की सलाह दी है। फिलहाल एयरस्पेस बंद होने से फ्लाइट्स उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए दूतावास ने नागरिकों को जमीनी रास्तों (जैसे अर्मेनिया या अन्य पड़ोसी देशों) के जरिए सुरक्षित स्थानों पर निकलने की योजना बनाने को कहा है।

दूतावास ने सभी भारतीयों से अपनी लोकेशन, पासपोर्ट डिटेल्स और संपर्क नंबर तुरंत साझा करने की अपील की है, ताकि जरूरत पड़ने पर सहायता दी जा सके। साथ ही, स्थानीय हालात पर नजर रखने, अफवाहों से बचने और दूतावास के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

सरकार हालात पर लगातार नजर रखे हुए है और निकासी के लिए वैकल्पिक इंतजामों पर भी काम कर रही है।