IAS Pankaj Rag is Critical: वरिष्ठ IAS अधिकारी पंकज राग एम्स ICU में भर्ती

2695

IAS Pankaj Rag is Critical: वरिष्ठ IAS अधिकारी पंकज राग एम्स ICU में भर्ती

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी पंकज राग पिछले एक माह से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। वे पिछले तीन दिनों से एम्स में आईसीयू में हैं और उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है।
राग मध्य प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी हैं और वर्तमान में नई दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन के रेसीडेंट कमिश्नर हैं।