

IAS Pawan Yadav: 2014 बैच के IAS अधिकारी पवन यादव गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव नियुक्त
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2014 बैच के IAS अधिकारी पवन यादव को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति विशेष रूप से गृह मंत्रालय से संबंधित है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री यादव को 2 अप्रैल, 2027 तक की अवधि के लिए (अर्थात उनके चार वर्ष के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल की शेष अवधि के लिए) या जब तक वे मंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्य करना बंद नहीं कर देते या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, इस पद पर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि इस नियुक्ति से पहले पवन यादव केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत गृह मंत्रालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत थे। हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव के रूप में उनकी नई नियुक्ति के कारण इस पद पर उनका कार्यकाल कम कर दिया गया था। अमित शाह के निजी सचिव के रूप में यादव का पद केंद्र सरकार में उप सचिव स्तर का रहेगा।