IAS Posting: 2014 बैच के IAS लोकेश जांगिड़ बने श्योपुर के कलेक्टर

1355

IAS Posting: 2014 बैच के IAS लोकेश जांगिड़ बने श्योपुर के कलेक्टर

भोपाल: राज्य शासन ने कल देर रात एक आदेश जारी कर पर्यावरण विभाग के उप सचिव लोकेश कुमार जांगिड़ को श्योपुर का कलेक्टर बनाया है।

WhatsApp Image 2024 02 29 at 7.54.03 AM

जांगिड़ 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं। बताया गया है कि इस बैच के अधिकांश अधिकारी कलेक्टर बन चुके थे लेकिन शिवराज सरकार ने किन्ही कारणों से जांगिड़ की अनदेखी कर रखी थी।

जांगिड़ को संजय कुमार के स्थान पर कलेक्टर बनाया गया है जिनका तबादला कुछ दिनों पूर्व सरकार ने कर दिया था।