IAS Posting: भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में नए आयुक्त पदस्थ

944
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

भोपाल: राज्य शासन ने आज भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग में नए आयुक्त पदस्थ कर दिए हैं।

प्रमुख सचिव खेल गुलशन बामरा को भोपाल संभाग और मालसिंह भयडिया को नर्मदापुरम संभाग का आयुक्त पदस्थ किया गया है। भोपाल संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत और नर्मदापुरम संभाग आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे है।