IAS Priyanka Das: 2009 बैच की IAS अधिकारी 5 साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

10901

IAS Priyanka Das: 2009 बैच की IAS अधिकारी 5 साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर की 2009 बैच की IAS अधिकारी प्रियंका दास को लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) मसूरी में पदस्थ किया गया है।

इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रियंका दास LBSNAA में वरिष्ठ उपसंचालक, जो डायरेक्टर लेवल का पद है, पर केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर 5 साल के लिए पदस्थ की गई है।

बता दें कि प्रियंका दास वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन में नेशनल हेल्थ मिशन में मिशन डायरेक्टर हैं।