IAS Promotion: सेवा अवधि पूर्ण होने के पहले ही 2001 बैच के IAS अधिकारी आर सुंदरम को पदोन्नत कर बनाया PS

378

IAS Promotion: सेवा अवधि पूर्ण होने के पहले ही 2001 बैच के IAS अधिकारी आर सुंदरम को पदोन्नत कर बनाया PS

देहरादून: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2001 बैच के IAS अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम को उत्तराखंड शासन ने सचिव पद से पदोन्नत कर प्रमुख सचिव बना दिया है।

WhatsApp Image 2025 02 15 at 19.00.41

2001 बैच के इस IAS अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को इस पदोन्नति के लिए आवश्यक सेवा अवधि में कुछ महीनों की छूट दी गई थी। आम तौर पर, प्रधान सचिव रैंक के लिए पात्र होने के लिए अधिकारियों को 25 साल की सेवा पूरी करनी होती है। उन्हें जनवरी 2026 में इस मुकाम तक पहुंचना था, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने उनकी पदोन्नति को पहले ही तय कर दिया।

वर्तमान में वे उत्तराखंड सरकार में आवास और ऊर्जा विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।