

PWD: मुख्य अभियंता की सेवाएं प्रतिनियुक्ति से वापस ली गई
भोपाल: लोक निर्माण विभाग के प्रभारी मुख्य अभियंता पीसी वर्मा की सेवाएं प्रतिनियुक्ति से वापस विभाग द्वारा ले ली गई है।
इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि पीसी वर्मा मूलतः अधीक्षण यंत्री सिविल जो वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग पदस्थ हैं, की सेवाएं तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए उन्हें प्रमुख अभियंता लोक निर्माण भवन भोपाल से संबद्ध किया जाता है।