IAS Promotion : 2005 बैच के IAS अधिकारी राजेश टोप्‍पो पदोन्नत, जानिए सरकार ने अब कहा किया पदस्थ! 

385
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Promotion : 2005 बैच के IAS अधिकारी राजेश टोप्‍पो पदोन्नत, जानिए सरकार ने अब कहा किया पदस्थ! 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के IAS अधिकारी राजेश टोप्पो को राज्य सरकार ने पदोन्नत कर दिया है। राज्य सरकार ने पदोन्नति के बाद उन्हें अब सचिव जल संसाधन विभाग पदस्थ किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए है.

राजेश सुकुमार टोप्पो छत्तीसगढ़ में पूर्व में बलौदा बाजार के कलेक्टर पदस्थ रहे जहां उन्होंने चार साल तक सेवा दी. इसके बाद, उन्हें आदिवासी कल्याण विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया और वे स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्य किया.

IMG 20240709 WA0062

इसके अलावा जनसंपर्क विभाग में भी उन्होने विशेष सचिव और आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों का पदभार संभाला हैं.