IAS Promotion in CG: 2010 बैच के 5 अधिकारी सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत

94
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Promotion in CG: 2010 बैच के 5 अधिकारी सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 बैच के पांच अधिकारियों को 1 जनवरी 2026 से सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत किया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार पदोन्नत अधिकारियों के नाम इस प्रकार है:

IMG 20260112 WA0060

सारांश मितर आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास को पदोन्नत कर उसी पद पर नियुक्त किया गया है।

पदम सिंह अल्मा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉरपोरेशन को भी पदोन्नति देकर उसी पद पर पदस्थ किया गया है।

रमेश कुमार शर्मा विशेष सचिव गृह विभाग से अब सचिव गृह विभाग और धर्मेश कुमार साहू विशेष सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से अब सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पदस्थ किए गए हैं।

कार्तिकेय गोयल भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं, उन्हें भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।