IAS Promotion In Gujrat: 5 सचिव स्तर के अधिकारी बने प्रमुख सचिव, भोपाल की शाहमीना हुसैन भी शामिल

2479

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने हाल ही में 5 आईएएस अधिकारियों को सचिव से प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नति प्रदान की गई की है।

पदोन्नत अधिकारियों में 1997 बैच की शाहमीना हुसैन, अश्विनी कुमार, सोनल मिश्रा, मनीष भारद्वाज और रमेश चंद्र मीणा शामिल है।

शाहमीना हुसैन मध्यप्रदेश में भोपाल की बेटी है।यही उनकी स्कूलिंग और उच्च शिक्षा हुई है। वे गुजरात कैडर के 1997 बैच की IAS अधिकारी है।

प्रमुख सचिव बनने से पहले वे गुजरात में कई जिलों के कलेक्टर भी रही हैं।

उनकी गिनती गुजरात में सफल और परिणाम देने वाले आईएएस अधिकारियों में होती है, तभी उन्हें स्वास्थ्य विभाग जैसे चुनौतीपूर्ण विभाग में पदस्थ किया गया है।

1997 बैच के अन्य पदोन्नत अधिकारियों में अश्विनी कुमार को खेल युवा और संस्कृति विभाग में, सोनल मिश्रा को ग्रामीण विकास विभाग में कमिश्नर, मनीष भारद्वाज को कृषि किसान कल्याण और सहकारिता विभाग में और रमेश चंद्र मीणा को सरदार पटेल इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डायरेक्टर जनरल के पद पर पदस्थ किया है।