IAS Rajeev Singh Thakur: 1995 बैच के IAS अधिकारी बने नीति आयोग के सलाहकार

786

IAS Rajeev Singh Thakur: 1995 बैच के IAS अधिकारी बने नीति आयोग के सलाहकार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में राजस्थान कैडर के 1995 बैच के IAS अधिकारी राजीव सिंह ठाकुर को नीति आयोग में सलाहकार नियुक्त किया गया है । उनकी रैंक और वेतन अपर सचिव के बराबर है। इस पद को अस्थायी रूप से अपग्रेड किया गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री ठाकुर की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि को 3 दिसंबर, 2024 से एक वर्ष के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

ठाकुर वर्तमान में उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।