IAS Reshuffle : कर्नाटक में प्रशासनिक फेरबदल, 7 IAS अधिकारियों का तबादला, कपिल मोहन बने राजस्व विभाग के ACS 

285
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Reshuffle : कर्नाटक में प्रशासनिक फेरबदल, 7 IAS अधिकारियों का तबादला,कपिल मोहन बने राजस्व विभाग के ACS 

बेंगलुरु: कर्नाटक ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत 7 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार खाद्य विभाग के अपर मुख्य सचिव कपिल मोहन को राजस्व विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव एस.आर उमाशंकर को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव पद पर तैनात किया गया है।

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एस सेल्वाकुमार को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। साथ ही कौशल विकास विभाग के PS का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Also Read: IAS Anugraha P: MP कैडर की 2011 बैच की अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 

डीपीएआर (ई गवर्नेंस) सचिव वी. पोन्नुराज को अतिरिक्त रूप से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है। हसन जिला कलेक्टर आर गिरीश को केआईएडीबी के सीईओ और कार्यकारी सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ एन शिवशंकर, कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी और कार्यकारी सदस्य को शहर प्रशासन के निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। IAS अधिकारी अर्चना को हसन जिला कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है।