

IAS Seema Jain: सीमा जैन को परमाणु ऊर्जा आयोग में सदस्य वित्त का अतिरिक्त प्रभार
भारतीय प्रशासनिक सेवा में पंजाब कैडर की 1991 बैच की IAS अधिकारी सीमा जैन, जो वर्तमान में अंतरिक्ष आयोग में सदस्य वित्त के पद पर कार्यरत हैं, को परमाणु ऊर्जा आयोग, परमाणु ऊर्जा विभाग में सदस्य वित्त के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने पंकज कुमार मिश्रा (IRS – IT: 1989) द्वारा पद त्यागने के बाद कार्यभार संभालने की स्वीकृति दी है। जैन नियमित नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी।
Read More…
Ex IAS Neeraj Kumar Gupta: 1982 बैच के पूर्व IAS नीरज कुमार गुप्ता NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज के अध्यक्ष बने