

IAS Shashank Mani Tripathi: केंद्र में 2015 बैच के IAS अधिकारी गृह मंत्रालय में स्थानांतरित
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2015 बैच के IAS अधिकारी शशांक मणि त्रिपाठी , जो वर्तमान में सहकारिता मंत्रालय में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं, को उसी पद पर गृह मंत्रालय (MHA) में स्थानांतरित किया गया है ।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने त्रिपाठी को गृह मंत्रालय में स्थानांतरित करने की सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिश को मंजूरी दे दी है ।
वे 30 अगस्त, 2028 तक नई भूमिका में कार्य करेंगे – केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत उनकी चार साल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का शेष कार्यकाल – या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।
त्रिपाठी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति 31 अगस्त, 2024 को शुरू होगी।