ACS Shikhar Aggarwal Becomes Head of CM Office: राजस्थान में 2 IAS और 10 RAS अधिकारियों के तबादले

दो आईएएस अधिकारी और 10 आरएएस अधिकारियों के तबादले

390

ACS Shikhar Aggarwal Becomes Head of CM Office: राजस्थान में 2 IAS और 10 RAS अधिकारियों के तबादले

नेशनल हेड गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर वन, पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) 1993 बैच के वरिष्ठ IAS अफसर शिखर अग्रवाल को मुख्यमंत्री के कार्यालय का प्रमुख बनाया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश राज्य सरकार के डी ओ पी कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात दो IAS अधिकारी और 10 RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं।

कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा ने तीन आदेश जारी किए हैं। दो अधिकारियों में IAS शिखर अग्रवाल को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव और IAS अधिकारी नलीनी कठौतिया को अल्पसंख्यक मामलात विभाग का निदेशक बनाया है।

इसी प्रकार एक अन्य आदेश में दस आरएएस अधिकारियों को विभिन्न मंत्रियों के यहां पदस्थ किया गया है।

WhatsApp Image 2024 02 03 at 2.17.10 AM

WhatsApp Image 2024 02 03 at 2.17.11 AM

WhatsApp Image 2024 02 03 at 2.17.12 AM