VRS: प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम के पद पर पदस्थ IAS ने मांगा वीआरएस

844
IAS Transfer

VRS:प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम के पद पर पदस्थ IAS ने मांगा वीआरएस

 यूपी में प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम के पद पर तैनात आईएएस मोहम्मद मुस्तफा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अनुरोध किया है।मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन्होंने अपने अनुरोध के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।

IFS Officers Posting: 2021 बैच के 8 IFS अधिकारियों की नवीन पदस्थापना 

यूपी में तीन अफसरों के हुए तबादले
विशेष सचिव, नियुक्त धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त, राज्यकर की नई जिम्मेदारी दी है। वे 28 मई 2017 से नियुक्ति विभाग में इस पद पर तैनात थे। इस तैनाती के दौरान ही उन्हें 2021 में पीसीएस से आईएएस संवर्ग में प्रमोशन मिला। उनके स्थान पर विशेष सचिव खनन विजय कुमार को तैनाती दी गई है। पिछले कुछ समय से विजय कुमार नियुक्ति विभाग में अतिरिक्त प्रभार के तौर पर काम देख रहे थे।

अमेरिका से स्टडी लीव से लौटे आईएएस अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर को विशेष सचिव, खनन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस. के दो माह के अवकाश पर होने के चलते यह जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह को दी गई है।