IAS सिबि चक्रवर्ती CM के सचिव के प्रभार से मुक्त 

363
IAS Transfer

IAS सिबि चक्रवर्ती CM के सचिव के प्रभार से मुक्त 

 

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2008 बैच के IAS अधिकारी सिबि चक्रवर्ती को CM के सचिव के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

IMG 20250722 WA0241

राज्य शासन द्वारा आज इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि चक्रवर्ती अब केवल प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश भवन विकास निगम बने रहेंगे। उनसे सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार हटा लिया गया है।