IAS Sitting on Ground : दिव्यांग वृद्ध धनीराम का दर्द सुनने सौम्या पांडे जमीन पर बैठ गई!

486

IAS Sitting on Ground : दिव्यांग वृद्ध धनीराम का दर्द सुनने सौम्या पांडे जमीन पर बैठ गई!

Kanpur : कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी IAS सौम्या पांडे का एक फोटो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो में वे एक बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठकर बेहद आत्मीयता से बात कर रही हैं। लोग उनकी इस दयालुता की बहुत सराहना कर रहे हैं। ये बुजुर्ग व्यक्ति एक इलेक्ट्रिक साइकिल उधार लेने उनके दफ्तर में आया था। प्रयागराज में जन्मी IAS अधिकारी सौम्या पांडे ने भी इस बुजुर्ग से बातचीत में कुछ अलग ही अनुभव किया।

उत्तर प्रदेश की IAS अधिकारी सौम्या पांडे और एक अपंग बूढ़े व्यक्ति के बीच दिल को छू लेने वाली बातचीत की तस्वीरें वायरल हुई। लोगों ने उस व्यक्ति की चिंता करने और उसे गंभीरता से लेने के आश्वासन के लिए अधिकारी की सराहना की। कानपुर देहात के मुख्य विकास अधिकारी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के अनुसार यह घटना कानपुर की अमरौधा नगर पंचायत के निवासी धनीराम के साथ हुई जिसने एक इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने के लिए सहायता मांगी थी।

दिव्यांग वृद्ध धनीराम का दर्द सुना

ट्वीट में लिखा है ‘मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने पहुंचे अमरौधा नगर पंचायत निवासी दिव्यांग वृद्ध धनीराम का दर्द सुना एवं हर संभव मदद किए जाने हेतु दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए ताकि वृद्ध जन को सरकार की योजनाओं का समस्त लाभ मिल सके!’ प्रशासन ने घटना की तस्वीरें पोस्ट की, जो कार्यालय की इमारत के बाहर हुई। वे तेजी से वायरल हो गईं, जब इंटरनेट यूजर्स ने ‘नौकरशाही में वीआईपी संस्कृति’ की अवहेलना करने और जमीन पर बैठकर शिकायतकर्ता की मदद करने के लिए आईएएस पांडे की सराहना की। आईएएस पांडे को अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से करने के लिए प्रशंसा मिली, क्योंकि लोगों ने कार्रवाई के लिए उनकी प्रशंसा की।