Dr Ambedkar Jayanti Samaroh At MHOW: भाजपा-कांग्रेस के लिए चुनौती बनेगी भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण और सपा के अखिलेख यादव की आमसभा

883

Dr Ambedkar Jayanti Samaroh At MHOW: भाजपा-कांग्रेस के लिए चुनौती बनेगी भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण और सपा के अखिलेख यादव की आमसभा

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

छतरपुर की सभा में गरजे थे रावण, कहा था – महू में आदिवासी युवती और युवक की मौत का हिसाब लेंगे हम

MHOW (MP): मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ माह ही शेष है। इस साल महू में होने वाले बाबासाहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर जयंती समारोह पर राजनैतिक अखाड़े की पृष्ठ भूमि यह संकेत दे रही है कि भीम आर्मी और समाजवादी पार्टी की आम सभाएं भाजपा और कांग्रेस के लिये बड़ी चुनौती साबित होंगी। यह भी लग रहा है कि आम्बेडकर वादी दलित लोगों का विशाल जमावड़ा महू में होने जा रहा है जो 1991 में हुए बाबा साहब आम्बेडकर की सौवीं जयंती से बड़ा इतिहास रच सकता है।

चूंकि चंद्रशेखर रावण और अखिलेश यादव पहली बार महू आ रहे हैं जिनकी गर्जना ही भीम आर्मी में जोश भर रही है, शायद इसी कारण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सभा को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है वहीं कमलनाथ की आमसभा को लेकर भी अटकलें ही चल रही हैं।

राजनीतिक सूत्रों के हवाले से भाजपा और कांग्रेस के सामने आजाद और अखिलेश की आमसभाओं में आने वाली भीड़ के क्रेज को लेकर अपनी अपनी सम्भावित आमसभाओं की सफलता पर गहरा मनन हो रहा है। महू में आदिवासी युवती की कथित हत्या और पुलिस गोली में आदिवासी की मौत को लेकर भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण की पिछले दिनों छतरपुर की सभा में की गई दहाड़ पहले ही संकेत दे चुकी है कि वो इस मामले में वोट की चोट करके दिखाएंगे।
महू में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण 14 अप्रैल को महू में आम्बेडकर जयंती समारोह में शिरकत कर रहे हैं और जन्मस्थली से कुछ ही दूरी पर स्थित दशहरा मैदान पर इनकी संयुक्त आमसभाओं का होना तय माना जा रहा है।

यह उल्लेखनीय है कि कई सालों से मुख्यमंत्री की आमसभा स्वर्ग मंदिर के सामने वाले मैदान पर होती रही है लेकिन पिछले साल से ही सेना ने उक्त स्थल के चारों ओर फेंसिंग कर दी थी जिसके चलते गत आम्बेडकर जयंती पर आम सभा का आयोजन जयंती स्थल के सामने ही पाण्डाल बनाकर कर दिया गया था। लेकिन इसे लेकर इस बार कुछ आम्बेडकर वादी संगठनों ने आपत्ति ली है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन के कारण दोनों ओर के रास्ते बंद किये गए थे जिससे आम्बेडकरवादियों को आम्बेडकर के दर्शन करने में भारी परेशानियां उठानी पड़ी थी।

यह भी उल्लेखनीय है कि आम्बेडकर स्थल बहुत छोटी जगह पर बना हुआ है और उसके सामने ही मुम्बई आगरा राजमार्ग गुजरता है। इसे लेकर मुख्यमंत्री चौहान खुद हर साल यह घोषणा करते आ रहे हैं कि वें रक्षा मंत्रालय से बात करके पीछे खाली पड़ी जगह दिलवाएंगे। इस बार मुख्यमंत्री की आमसभा को लेकर अभी तक अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।

बात करें भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण की तो उन्होंने मध्यप्रदेश के छतरपुर की सभा में मीडिया से कहा था कि महू में भी आदिवासी युवती के साथ बलात्कार और हत्या तथा पुलिस गोलीबारी में आदिवासी की मौत की घटना को भाजपा शासन द्वारा तोडा मरोड़ा गया है। आजाद ने कहा था हम इस मामले में वोट पर चोट देकर न्याय मांगेगे।

इस हुंकार ने यह जता दिया था कि अगले चुनाव में बागेश्वरधाम और महू में आदिवासी हत्या मौत कांड को भीम आर्मी पूरी तरह से भुना सकती है। चंद्रशेखर आजाद स्वयं ही बता चुके हैं कि भीम आर्मी का झुकाव बसपा की मायावती से कम हो चुका है, इसलिये सम्भावना प्रबल है कि सपा के अखिलेश यादव संग महू में मंच साझा किया जा सकता है। इन परिस्थितियों में भाजपा और कांग्रेस भी आमसभा करेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है और इसके पीछे कारण है भीड़ को जुटाना?