IAS के बेटे की हैवानियत भरी करतूत, दोस्तों के संग मिलकर गर्लफ्रेंड को बेहरमी से पीटा

कार से कुचलकर उसे मौत के घाट उतारने की कोशिश की

1063

मुंबई से सटे ठाणे इलाके में नशे में चूर महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के एमडी के बेटे अश्वजित गायकवाड़ ने अपनी ही प्रेमिका को कार से कुचलकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की. युवती प्रिया सिंह को इन्फिनिटी मेडीसर्ज सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट और जख्म के निशान हैं.

महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के एमडी के बेटे अश्वजित गायकवाड़ का प्रिया नाम की एक युवती से पिछले चार साल से प्रेम संबंध चल रहा था. युवती की जानकारी के अनुसार उसे हाल ही में पता चला कि अश्वजित  गायकवाड़ पहले से शादीशुदा है और यह बात अश्वजित गायकवाड़ ने उससे छिपाई थी. पीडिता ने बताया कि 11 दिसंबर की रात को, जब वो अपने प्रेमी अश्वजित से मिलने घोडबंदर थाना इलाके के एक होटल में मिलने पहुंची, तो उसने अश्वजित को उसकी पत्नी के साथ देखा था.

पीड़िता ने सोशल मीडिया पर खुद पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी देते हुए बताया कि, जब वो देर रात अश्वजित से मिलने होटल में गई, तो वो अपनी पत्नी और तीन दोस्तों के साथ मौजूद था. इसके बाद अश्वजित और उसके तीन दोस्तों रोमित पाटिल, प्रसाद पाटिल और सागर शेल्के ने उसके साथ जमकर मारपीट की. इतना सब करने से भी जब मन नहीं भरा, तो प्रिया को गाड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की.

IAS के बेटे की घिनौनी करतूत, दोस्तों के संग मिलकर गर्लफ्रेंड को बेहरमी से पीटा, फिर गाड़ी से पैर कुचला

प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरे शेयर की है, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल दिख रहीं है. प्रिया ने खुद के साथ हुई वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसके बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाद जान से मारने की नीयत से उसपर गाड़ी चढ़ाकर मौके से फरार हो गए. वहां से गुजर रहे एक राहगीर मकी नजर उस अपर पड़ी और वो उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगा. इस दौरान अश्वजित का ड्राईवर वापस लौटकर देखने आया और मेरी मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस मामले में शामिल न होने की धमकी देते हुए फरार हो गया.

Bureaucrat's Son Tries To Run Over Lover Near Mumbai After Fight At Dawn

पुलिस नहीं कर रही थी मामला दर्ज
पीड़िता प्रिया की जानकारी के अनुसार, जब वो अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की शिकायत कासारवडवली थाने में दर्ज करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नही की. प्रिया ने बताया कि अश्वजित के पिता महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के एमडी हैं. उन्ही के दबाव में पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वारदात की जानकारी और तस्वीर शेयर की. पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और अश्वजित गायकवाड़ सहित उसके तीनों दोस्त रोमित, सागर और प्रसाद के खिलाफ आईपीएस की धारा 323, 338, 209, 504 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.