IAS Sudhanshu Pant Gets Additional Charge: केंद्र में IAS अधिकारी सुधांशु पंत को मिला महत्वपूर्ण अतिरिक्त दायित्व

81

IAS Sudhanshu Pant Gets Additional Charge: केंद्र में IAS अधिकारी सुधांशु पंत को मिला महत्वपूर्ण अतिरिक्त दायित्व

नई दिल्ली भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1991 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी

सुधांश पंत, जो वर्तमान में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत हैं, को जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

Screenshot 20251206 134256 267

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने 6 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2025 तक की अवधि के लिए पंत को अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दे दी है।

यह व्यवस्था रंजना चोपड़ा (IAS:1994) की छुट्टी पर अनुपस्थिति की अवधि के दौरान की गई है , जो जनजातीय मामलों के मंत्रालय की नियमित सचिव हैं।