IAS टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर: जानिए कौन बनें जैसलमेर के नए कलेक्टर.

1267

IAS टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर: जानिए कौन बनें जैसलमेर के नए कलेक्टर

आईएएस टीना डाबी के मैटरनिटी लीव पर जाने से कलेक्टर का पद रिक्त हो गया था। अब गुरुवार देर रात जारी आईएएस तबादला सूची के बाद डाबी की जगह आईएएस आशीष गुप्ता को लगाया गया है। वे जल्द जैसलमेर कलेक्टर का पद जॉइन करेंगे।

IAS Tina Dabi pregnant Jaisalmer new collector Ashish Gupta | IAS टीना डाबी जल्द बनेगी मां, जानिए कौन बनें जैसलमेर के नए कलेक्टर | Hindi News, Jaisalmer

आशीष गुप्ता 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग,एवं प्रबंध निदेशक राजकोंप इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर में कार्यरत है।आईएएस आशीष गुप्ता शिक्षा गारंटी योजना के कमिश्नर की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. साल 2022 में उन्हें शिक्षा गारंटी योजना कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. साथ में वह जलग्रहण विकास और मृदा संरक्षण विभाग के डायरेक्टर का पद भी संभाल रहे थे.

पिछले दिनों सरकार से मैटरनिटी लीव मांगी थी, जो अशोक गहलोत सरकार ने मंजूर कर दी हैं. बता दें कि IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गावंडे ने पिछले साल अप्रैल के महीने में शादी की थी.

Good News : जैसलमेर कलेक्टर से किसी अच्छी खबर का इंतजार कीजिए!